दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत में टेनिस खेल में अभी तक केवल सानिया मिर्जा नाही विश्व कीर्तिमान और भारत में भी बेंच मार्क स्थापित करे गए हैं
जबकि उसके मुकाबले बातें टेनिस में अभी तक कोई ऐसा सितारा या स्पोर्ट्समैन नजर नहीं आया जो सानिया मिर्जा के लेवल तक पहुंच सके अब भारत के टेनिस खिलाड़ी #उभरती हुई #टेनिसखिलाड़ी अंकिता रैना ने अभी-अभी 2020 में अपने पार्टनर एककेट्रेन गोवर्धज के साथ मिलकर अल हब्तूर ट्राफी जीती है दिसंबर 2020 में यहां #कोरोना #महामारी2019 से प्रभावी 2020 सत्र में उनका तीसरा #युगलखिताब है जो अंकिता रैना को काफी उत्साहित करता है आगे के टूर्नामेंट को जीतने के लिए, भारत और
जॉर्जिया की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन की अलीहोना बोलसोवा जादुईनवा और स्लोवाकिया की काजा जुबान की जोड़ी को 6-4,3-6 ,10-6 से पराजित किया! वैसे तो #अंकितारैना का यह सत्र का चौथा डबल फाइनल था पर यह कैलेंडर की सबसे बड़ी उनके लिए ट्रॉफी थी इससे पहले उन्होंने जो दो खिताब जीते भी थे वह मात्र $25000 स्तर के थे जबकि यह $100000 के स्तर का टूर्नामेंट था
फरवरी 2020 में अंकिता रैना ने तीन फाइनल में प्रवेश किया था जिसमें से उन्होंने बीबी यानी सु्प्स के साथ थाईलैंड की नौताबुरी में लगातार अपने खिताब जीते थे और #जोधपुर में अपने देश के ही साथ उनकी जोड़ी उपविजेता रही थी #टेनिसटूर्नामेंट में !
Comments
Post a Comment
let me tell you soon