उत्तराखंड में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है

उत्तराखंड में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है बाहरी लोग आकर के चाहे रोजगार स्वरोजगार पढ़ाई के बहाने उत्तराखंड में जुर्म को भी बढ़ावा दे रहे हैं जिससे उत्तराखंड के भोले भाले लोगों में भी डर का माहौल है https://stomadvisor.blogspot.com  और यह संस्कृति #उत्तराखंड की #पुरानीसंस्कृति को भी प्रभावित कर रहे हैं जिसको लेकर सरकार को सख्त दिशा निर्देश और सुरक्षा के समाधान लाने चाहिए जिससे कि हमारे युवा पीढ़ी अपराधों से बच्चे और उत्तराखंड को स्वस्थ सुरक्षित और समृद्ध राज्य बनाया जा सके आज जिस तरीके से समय बदल रहा है https://stomadviso.blogspot.com  बाहर के पर्यटक या बाहर के लोग आकर के #सार्वजनिक जगह पर #अपशब्द बोलने और गाड़ियों में #हुड़दंग मचाना बाहर खड़े होकर के #फोरव्हीलर और #टूव्हीलर में आदि घटनाएं बढ़ रही है .. https://indiaturis.blogspot.com जो कि बाद में स्थानीय लोगों के साथ अपराधी घटना घटने के लिए बढ़ावा देती है और ऐसा ही मामला #जौनसार के एक युवक और #विकासनगर क्षेत्र के बाढ़वाला क्षेत्र में भी बाहर के लोगों द्वारा #अपराधी घटना करी गई थी.... जिसमें कि मेरा इस तरह की घटना में आहत हुए लोगों के प्रति संवेदना है.... https://pukarskilldevelopmentfoundation.blogspot.com  लेकिन सरकार को ऐसी घटनाओं और प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर लगाम लगानी ही पड़ेगी #पर्यटन #व्यापार को बढ़ावा देना या #शिक्षा के लिए #एडमिशन कराना उत्तराखंड में लेकिन इसके बदले कोई उत्तराखंड की संस्कृति को बर्बाद करें ऐसा हम होने नहीं देंगे और पुलिस और राजस्व पुलिस प्रशासन मॉनिटरिंग करी जाए ऐसे लोगों के बारे में और तुरंत कार्रवाई करी जाए! 🚨💯👮

Comments