भारत जैसे विशालकाय #प्रजातंत्रदेश के लिए जिसकी जनसंख्या 1.25 अरब है वहां के लिए #केंद्रीयविद्यालय का योगदान काफी बड़ा माना जाता है और
#भारतदेश की शिक्षा व्यवस्था में केंद्रीय विद्यालयों का आम योगदान है केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों में कुल 1225 केंद्रीय विद्यालय मौजूद है जो निम्न प्रकार है!
1- 118 विद्यालय उत्तर प्रदेश में
2- 110 विद्यालय मध्य प्रदेश में
3- 76 विद्यालय राजस्थान में
4- 62 विद्यालय उड़ीसा राज्य में
5- 61 विद्यालय पश्चिम बंगाल राज्य में
6- 59 विद्यालय महाराष्ट्र राज्य में है जबकि अन्य राज्यों में इनसे बहुत कम संख्या है !
Comments